शिमला : अनलॉक के बीच पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है। इस बीच शिमला पहुंच रहे कई पर्यटक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे। शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक एक बार फिर शिमला पुलिस से उलझ पड़े। पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए कहा, तो इसके बाद पर्यटक में पुलिस के साथ बहस शुरू कर दी। बहस बढ़ी तो पुलिस पीसीआर में पर्यटकों को सदर थाना ले गई। थाना सदर में पर्यटकों का चालान करने के बाद समझा-बूझाकर छोड़ दिया गया।
बीते दिनों बढ़े पुलिस और पर्यटकों की बहस के मामले
शहर में पर्यटकों की भारी आमद के बीच पर्यटक को पुलिस की पर्यटकों के साथ बहस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते दिनों रिज मैदान पर मास्क न पहनने के लिए पुलिस जवान के टोकने पर पर्यटक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की। एक अन्य मामला राजधानी के बीच विक्ट्री टनल में देखने को मिला। जहां पर्यटक यू-टर्न को लेकर पुलिस के साथ बह गए। मामले में पर्यटकों ने कथित तौर पर पुलिस के साथ गाली-गलौज किया। गाली-गलौज के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने पर्यटकों के साथ मारपीट की।
लोगों से नियमों के पालन की अपील
राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पुलिस की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है. ऐसे में पुलिस अधिकारी सभी लोगों से नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं। शिमला पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।