न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 अक्टूबर। भटोली से मलयावर संपर्क सड़क पर निर्माण एवं सुधार कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इस मार्ग को आगामी 13 नवंबर 2025 तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों के यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
लोक निर्माण विभाग, बिलासपुर मंडल-1 के अनुरोध और उपमंडलाधिकारी (नागरिक) घुमारवीं की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत जारी किए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में एंबुलेंस, वीआईपी वाहन, स्कूल बसें तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन इस मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और विभागीय कार्यों में सहयोग दें ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जा सके।