न्यूज अपडेट्स
शिमला। राजधानी शिमला के पुराना बस टनल में अब स्थानीय लोगों व पर्यटकों को निगम की 1966 से 2024 तक प्रदेश में चलीं बसों के मॉडल दिखेंगे। निगम प्रबंधन एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती के चलते बस स्टैंड टनल का जीर्णोधार भी कर रहा है।
वहीं इस टनल मेें 1974 में चली बस के मॉडल को चित्र में प्रदर्शित किया गया है। ऐसे में शिमला के लोग व पर्यटक निगम की बसों कर चित्रों के माध्यम से इतिहास जान सकेंगे। सोमवार को टनल में बनी 1974 के बस मॉडल की तस्वीर काफी चर्चाओं में रही।
वहीं लोगों ने तस्वीर को खूब सराहा। वहीं निगम प्रबंधन ने भी इसका निरीक्षण किया। पथ परिवहन निगम की स्वर्ण जयंती के वर्ष पर पुराना बस स्टैंड की टनल का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इसमें एचआरटीसी बसों के शुरूआत से लेकर अब तक के सभी माॅडल दिखाए जाएंगे। चित्रकारों ने पथ परिवहन निगम की टनल में एचआरटीसी का सबसे पुराना माॅडल उकेर दिया है।
एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एचआटीसी स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है। ऐसे में टनल में 1974 से लेकर 2024 तक प्रदेश में चलाई गईं बसों के मॉडल को चित्रों को टनल में प्रदर्शित किया जा रहा है। यह पहली बार हुुआ है कि जब पुराना बस टनल का जीर्णोधार हुआ है और इससे एक अलग रंग दिया गया है। यह टनल पर्यटकों को भी आर्किषत करेगी।