बिलासपुर : बंदला गांव में पिकअप गाड़ी की चपेट में आया अढ़ाई साल का मासूम , हुई मौत

News Updates Network
0
Bilaspur: Two-and-a-half-year-old child dies after being hit by a pickup vehicle in Bandla village
पिकअप गाड़ी की चपेट में आया मासूम: फोटो

बिलासपुर, 06 दिसंबर: घर के आंगन में खेल रहे अढ़ाई साल के मासूम बच्चे को जीप चालक ने कुचल कर मार डाला। घटना जिला बिलासपुर के बन्दला गांव में घटित हुई। मृतक बच्चे की पहचान अक्षय पुत्र राकेश के रूप में की गई है। वहीं हादसे के बाद जीप चालक मौके पर से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  

बताया जा रहा है कि उक्त जीप घर के साथ लगते मकान में चल रहे काम को लेकर रेत-बजरी लेकर आई थी। जब चालक जीप से सामान अनलोड कर जाने लगा तो इस दौरान बच्चा जीप की चपेट में आ गया। 

पुलिस ने मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने प्रशासन से उक्त जीप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top