बताया जा रहा है कि उक्त जीप घर के साथ लगते मकान में चल रहे काम को लेकर रेत-बजरी लेकर आई थी। जब चालक जीप से सामान अनलोड कर जाने लगा तो इस दौरान बच्चा जीप की चपेट में आ गया।
पुलिस ने मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने प्रशासन से उक्त जीप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।