मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निजी बस ऑपरेटरों को 91.12 करोड़ रुपये की बड़ी राहत दी है। टोकन टैक्स में 19.32 करोड़ रुपये, स्पेशल रोड टैक्स में 35.13 करोड़ रुपये, यात्री कर में 36.67 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की गई है। मंडी में सीएम जयराम ने 1 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर तक 2021 तक टैक्स माफ करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से परिवहन व्यवसाय में सभी निजी बसों, टैक्सी-मैक्सी, ऑटो, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसें, शैक्षणिक संस्थानों की बसें व स्कूलों के साथ अनुबंधित बसों को बड़ी राहत प्रदान होगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक 164 करोड़ की ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत दी गई है। इससे पहले 62 करोड़ की टैक्स छूट दी गई थी।
सीएम की घोषणा के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने 27 दिसंबर को मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए बसें चलाने की हामी भर दी है।
निजी बस ऑपरेटरों की मांगों पर चर्चा के बाद सरकार ने पाया कि उनकी मांगें जायज हैं। कोरोना काल में टूरिज्म और परिवहन सेवाएं बहुत प्रभावित हुई हैं।
इससे निजी बस ऑपरेटरों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 27 दिसंबर की सांकेतिक हड़ताल खत्म कर दी गई है।